गुरुग्राम- बिजनेस डेस्क। ऊर्जा संग्रहण एवं स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों में अग्रणी सार ग्रुप ने हरियाणा के गुरूग्राम में भारत के सबसे बड़े ईवी टेक्नोलॉजी सेंटर का विकास किया है, जो ईवी बैटरी, अडवान्स्ड बीएमएस, ईवी कंट्रोलर, ड्राइवट्रेन्स और मोटरांे से जुड़ी प्रमुख ई-मोबिलिटी तकनीकों के स्वदेशी निर्माण को प्रोत्साहित करेगा। लिवप्योर और लिवगार्ड जैसे ब्राण्ड्स के साथ सार ग्रुप ने हाल ही में लेक्ट्रिक्स ईवी ब्राण्ड के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया बाज़ार में प्रवेश की घोषणा की थी। यह टेक सेंटर उच्च गुणवत्ता के भरोसेमंद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण के लिए लेक्ट्रिक्स को आधुनिक तकनीक एवं सहयोग प्रदान करेगा। लगभग रु 300 करोड़ के निवेश के साथ विकसित यह टेक सेंटर हरियाणा के मनेसर में कंपनी की 1,00,000 वर्गफीट युनिट में स्थित है।
ईवी बैटरी और चार्जर लैब
आधुनिक उपकरणों एवं सॉफ्टवेयर क्षमताओं के साथ यह ईवी टेक्नोलॉजी सेंटर सार की इन-हाउस आर एण्ड डी क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अत्याधुनिक युनिट में एक आधुनिक ईवी बैटरी और चार्जर लैब, एक बैटरी टेस्टिंग सुविधा, पावरट्रेन के विकास के लिए इनोवेशन लैब तथा व्हीकल कंट्रोल युनिट है। यहां सिमुलेशन सुविधाओं से युक्त एक इंजीनियरिंग डिज़ाइन सेंटर भी है जहां वास्तविक दुनिया में सिमुलेशन के परिणामों की जांच के लिए टैªक एवं ज़रूरी उपकरण है। टेक सेंटर के बारे में बात करते हुए के विजय कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, लेक्ट्रिक्स ईवी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेन्ट में सार ग्रुप का प्रवेश स्वाभाविक है।
आधुनिक आर एण्ड डी क्षमता तथा ऊर्जा संग्रहण एवं प्रबन्धन में 35 सालों के व्यापक अनुभव के साथ, हम ईवी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को समझते हैं। हम भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा ईवी अडॉप्शन में आने वाली सभी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं और यह टेक्नोलॉजी सेंटर इस दिशा में केन्द्रीय भूमिका निभाएगा। बैटरियों, इंटेलीजेन्ट बीएमएस के विकास के लिए आधुनिक संसाधनों से युक्त यह सेंटर हमारे उपभोक्ताओं को रोज़मर्रा में ईवी को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।’’