सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला ने छोड़ी सरकारी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए वजह

340
SP leaders Azam Khan and Abdullah left the government security system, know the reason
माना जा रहा है आजम खां सरकार की कार्रवाई से नाराज है, इसलिए उन्होंने सरकारी गनर लौटा दिए है।

रामपुर। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला ने सरकारी सुरक्षा व्यवस्था को छोड़ दिया। आजम खां को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात किए गए थे। वहीं दूसरी तरफ उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी अपना गनर छोड़ दिया है। काफी तलाश करने के बाद भी अब्दुल्ला का पता नहीं चलने पर गनर वापस रामपुर आ गया है और उसने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज कराई है।माना जा रहा है आजम खां सरकार की कार्रवाई से नाराज है, इसलिए उन्होंने सरकारी गनर लौटा दिए है।

अपने गनर को छोड़ दिया

एएसपी डाॅ. संसार सिंह ने बताया किसपा नेता आजम खां 23 सितंबर को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। वहां से उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को वापस भेज दिया है। पुलिस को पता नहीं है कि वो कहां हैं। एएसपी के मुताबिक अब्दुल्ला आजम ने भी 22 सितंबर को अपने गनर को छोड़ दिया है।

पहले गनर ने अपने विधायक की तलाश की, उनके नहीं मिलने पर वह रामपुर पुलिस लाइन पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आजम खां और अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज करा दी है।अब पुलिस को पता नहीं है आजम खां और अब्दुल्ला आजम कहां हैं। एएसपी ने कहा कि अगर आजम खां और अब्दुल्ला आजम अपनी सुरक्षा वापस मांगेंगे तो उनको उपलब्ध करा दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here