आईटेल ने लॉन्च किया विजन 3 टर्बाे, जानिए खासियत

282
itel launches Vision 3 turbo, know the specialty
डेटा की खपत एंटरटेनमेन्ट के तरीकों मीडिया के इस्तेमाल की आदतों में बदलाव देखे जा रहे हैं।

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। आईटेल, भारत के नंबर 1 एंट्री लैवल स्मार्टफोन ब्राण्ड ने 10 के से कम सेगमेन्ट में बेहतरीन स्मार्टफोन विजन 3 टर्बाे का लॉन्च किया है। उपभोक्ताओं की ज़रूरतों और रूझानों को ध्यान में रखते हुए आईटेल यह नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन लेकर आया है जो मात्र रु 7699 की कीमत पर 6 जीबी टर्बो रैम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, इस सेगमेन्ट में ये फीचर्स पहली बार पेश किए गए हैं। अपनी इस पेशकश के साथ आईटेल भारत के छोटे शहरों (टियर 2 और टियर 3) के उपभोक्ताओं को किफ़ायती स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगा और आज के दौर की उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेगा जो किफ़ायती दामों पर स्पीड एवं परफोर्मेन्स की उम्मीद रखते हैं।

18 वॉट फास्ट चार्जिंग

अपने प्रमुख स्मार्टफोन विजन 3 के लिए उपभोक्ताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद आईटेल 3 जीबी प्लस 3 जीबी टर्बो रैम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से युक्त विज़न 3 टर्बो लेकर आया है, जो शानदार स्पीड के साथ उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। लॉन्च के अवसर पर श्री अरीजीत तालपात्रा, सीईओ- आईटेल इंडिया ने कहा, ‘‘दूसरे स्तर के शहरों एवं छोटे शहरों में उपभोक्ता आधुनिक टेक्नोलॉजी की उम्मीद रखने लगे हैं, इन क्षेत्रों में डेटा की खपत, एंटरटेनमेन्ट के तरीकों, मीडिया के इस्तेमाल की आदतों में बदलाव देखे जा रहे हैं। आईटेल में हम भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के प्रयास जारी रखते हैं। इसी के मद्देनज़र हम किफ़ायती दामों पर आधुनिक फीचर्स, बेहतर मूल्य वाले प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं।

विज़न 3 टर्बो हमारे इन्हीं रूझानों की पुष्टि करता है जिसके माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ फीचर्स और शानदार गुणवत्ता से युक्त प्रीमियम स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर उनकी महत्वाकांक्षाओं पर खरे उतरना चाहते हैं। हम दूसरे, तीसरे स्तर के शहरों एवं छोटे शहरों और दूर-दराज के इलाकों के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को समझ कर उन्हें पूरा करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here