सीएम योगी ने कामेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक, कल होगा अंतिम संस्कार

249
CM Yogi mourns the death of comedian Raju Srivastava, will be cremated tomorrow
मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रसपा प्रमुख श‍िवपाल यादव ने भी उनके न‍िधन पर शोक जताया।

लखनऊ। कानपुर से निकलकर देश -विदेश में खुद को मशहूर करने वाले कामेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा है। हास्य कलाकार के निधन पर सीएम योगी के शोक व्यक्त किया। राजू श्रीवास्‍तव के न‍िधन से बालीवुड ही नहीं राजनीत‍िक गल‍ियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रसपा प्रमुख श‍िवपाल यादव ने भी उनके न‍िधन पर शोक जताया। वहीं राजू श्रीवास्तव का दिल्ली में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा

सीएम योगी ने कहा क‍ि अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि राजू ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा।

राजू का निधन अपूरणीय क्षति हैः केशव

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक प्रकट क‍िया। ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा क‍ि फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कामेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here