यार की राह में घर वाले बने दीवार तो प्रेमी जोड़े मंदिर में शादी के बाद ट्रेन के आगे आकर दी जान

286
In the way of a friend, the house built a wall, then the lover couple came to the temple and died in front of the train after marriage.
ट्रेन आता देख दोनों ने एक साथ छलांग लगा दी, इस तरह प्यार करने वाले दो दीवानों का दर्दनाक अंत हो गया।

वाराणसी। वाराणी के बड़ागांव थाना अंतर्गत रसूलपुर के सालीवाहनपुर निवासी अभिषेक गौतम का चोलापुर के भोपापुर की रहने वाली तनु से आंख लड़ गई दोनों में प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को अपनी जान से ज्यादा चाहने लगे थे, लेकिन यह रिश्ता दोनों के घर वालों को मंजूर नहीं था, दोनों की शादी में घर वाले दीवार बन रहे थे, इससे दोनों काफी आहत थे। इसके बाद दोनों ने एक जब साथ जीने सपना पूरा होता नहीं देखा तो साथ मरने का फैसला कर लिया। दोनों रविवार सुबह अपने-अपने घर से निकले और एक मंदिर में पहुंचे, यहां दोनों ने पहले शादी की, इसके बाद प्यार भरे कुछ पल बिताए और जान देने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ निकल गए। इस दौरान ट्रेन आता देख दोनों ने एक साथ छलांग लगा दी, इस तरह प्यार करने वाले दो दीवानों का दर्दनाक अंत हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी भदोही और जंसा पुलिस ने छानबीन की और जीआरपी ने क्षत विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन आ गए, अपने कलेजे के टुकड़े के टुकड़े देख परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।

ब्रह्म बाबा मंदिर में की शादी

रविवार सुबह तनु घर से निकली और अभिषेक गौतम भी बाइक लेकर घर से निकला। दोनों चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास ब्रह्म बाबा मंदिर पहुंचे और शादी की। इसके बाद चौखंडी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और लगभग दो घंटे तक स्टेशन के फुटपाथ ओवरब्रिज पर साथ में रहे।दोपहर बाद वाराणसी से भदोही की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने हाथ पकड़ कूद गए। स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तुरंत जंसा पुलिस और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त की। स्टेशन पर युवक का हेलमेट और बैग मिला। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन बदहवाश हाल में स्टेशन पहुंचे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here