प्रधानमंत्री आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और कर्तव्य पथ का करेंगे उद्घाटन

214
PM to inaugurate Central Vista Avenue and Duty Path today
राजपथ से सत्ता के प्रतीक के रूप में कार्तव्य पथ को सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तिकरण का एक उदाहरण होने का प्रतीक है।

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 बजे इंडिया गेट पर कार्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। कर्तव्य पथ कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार यह कदम तत्कालीन राजपथ से सत्ता के प्रतीक के रूप में कार्तव्य पथ को सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तिकरण का एक उदाहरण होने का प्रतीक है।

इसलिए बदला गया राजपथ का नाम

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद एनडीएमसी ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया। सरकार का कहना था कि राजपथ, सत्ता का प्रतीक था और उसे कर्तव्य पथ का नाम दिया जाना बदलाव का सबूत है और यह सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तीकरण का एक उदाहरण भी है। इस फैसले के बाद अब तमाम सड़कों पर कर्तव्य पथ के साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। आपकों बता दे कि इस ऐतिहासिक रास्ते का नाम पहली बार नहीं बदला गया है। इसका नाम पहले भी बदला जा चुका है, राजपथ को पहले किंग्सवे कहा जाता था, 1955 में इसका नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया। जिसके बाद अब 7 सितंबर 2022 को इसे बदलकर कर्तव्य पथ का नाम दिया गया है।

यह है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट

आपकों बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट असल में भारत की नई संसद और उसके आसपास के इलाके को कहा गया है। इसमें तमाम तरह की सुविधाएं और मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। संसद भवन से लेकर इंडिया गेट का पूरा इलाका इसके तहत री-डेवलप किया जा रहा है। इसमें पीएम हाउस, पीएमओ और केंद्रीय सचिवालय भी बनाया जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा होने के कगार पर है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी इस प्रोजेक्ट पर काम लगातार चलता रहा, जिसके बाद अब विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक का पूरा रास्ता बनकर तैयार है।

कर्तव्य पथ पर यह सुविधाएं होंगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्तव्य पथ को पूरी तरह से नया बनाया गया है। इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा खूबसूरती होगी, घूमने आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी ज्यादा मिलेंगीं। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। बताया गया है कि फिलहाल पार्किंग मुफ्त है, लेकिन बाद में इसके लिए एनडीएमसी की तरफ से शुल्क लिया जा सकता है। करीब 3 किलोमीटर के इस रास्ते के दोनों तरफ हरियाली होगी और तरह-तरह के खूबसूरत फूल होंगे, यहां पर्यटकों को शानदार पानी के झरने भी नजर आएंगे, रात में जगमगाती लाइट्स में इसका नजारा और ज्यादा खूबसूरत होगा।

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

इंडिया गेट पर सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया जा रहा है, इसे उसी जगह स्थापित किया गया है। जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस 23 जनवरी के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था। पीएमओ की तरफ से बताया गया कि ग्रेनाइट से बनी ये प्रतिमा हमारे स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान के लिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। देश के उनके प्रति ऋणी होने का प्रतीक होगी, मुख्य मूर्तिकार अरुण योगीराज की तैयार की गई 28 फुट ऊंची प्रतिमा को एक ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है और इसका वजन 65 मीट्रिक टन है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here