मैनपुरी में बात करते समय मोबाइल में हुआ धमाका, बाल-बाल बचा युवक

210
Explosion in mobile while talking in Mainpuri, young man narrowly escaped
पीड़ित ने मोबाइल कंपनी से शिकायत करने की बात कही है।

मैनपुरी। यह खबर हर उस आदमी के लिए जरूरी है जो मोबाइल पर ज्यादा बात करते है,क्योंकि मोबाइल अब खतरनाक साबित होने लगी है। कुछ ऐसा ही मामला मैनपुरी सामने आया है।यहां बात करते समय युवक के हाथ में मोबाइल फट गया।यह घटना मैनपुरी के मोहल्ला राजा का बाग मंे मंगलवार शाम को हुई। यहां एक युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। तभी अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया। गनीमत रही कि युवक को कोई चोट नहीं आई। पीड़ित ने मोबाइल कंपनी से शिकायत करने की बात कही है।

मोबाइल धमाके के साथ फट गया

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजा का बाग गली नंबर आठ निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वह शाम को मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक मोबाइल गर्म होने लगा। कुछ देर बाद मोबाइल धमाके के साथ फट गया। गनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। घटना से घर में मौजूद लोग दहशत में आ गए।

आनंद कुमार के मुताबिक उसने कुछ दिन पहले ही यह मोबाइल खरीदा था। मोबाइल फटने की घटना से वह हैरान है कि आखिर ऐसा क्यों बता दें कि पूर्व में भी मोबाइल फटने के मामले कई सामने आ चुके हैं। जानकारों का कहना है कि मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूरी रखना चाहिए।

ये बरतें सावधानी

  • अगर ज्यादा देर तक बात करते हैं तो मोबाइल में ईयरफोन लगाकर बात करें।
  • चार्जिंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करें।
  • मोबाइल को स्विच ऑफ करने के बाद चार्ज करें।
  • मोबाइल को बार-बार चार्जिंग पर न लगाएं।
  • मोबाइल चार्ज के लिए एक ही चार्जर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here