गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसागोरखनाथ ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर रात हुआ मजदूरों को कुचलने के बाद कार रेलिंग से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां, डाक्टरों ने परीक्षण के बाद दो को मृत घेषिात कर दिया, तीसरे युवक का इलाज जारी है। देवरिया के रहने वाले ?घायल मजदूर का इलाज जारी है। पुलिस ने नेपाल से आ रहे कार सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।
ट्रक को ओवरटेक करने में हुआ हादसा
हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ हो रही है। कार सवार युवकों में एक ने बताया कि उनकी कार एक ट्रक के पीछे चल रही थी। ओवरटेक करते समय कार फुटपाथ पर चढ़ गई और यह हादसा हुआ। इसके बाद कार पलट गई।हादसे में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय उमेश मौर्य और 50 वर्षीय दो अन्य मजदूर घायल हो गए।
राहगीरों के सूचना देने पर पहुंची कोतवाली व गोरखनाथ थाना पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले गई। हादसे के बाद कार में फंसे महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू गांव निवासी पितांबर शर्मा, रामू ठाकुर, सुधीर और अमरजीत प्रजापति को बाहर निकाला। मामूली रूप से घायल कार सवार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। कोतवाली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाकर आवागमन शुरू करा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें…