बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब चौकी इंचार्ज की पत्नी और बेटे का शव पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सुरक्षित रखवा दिया। वहीं एक साथ दो लोगों की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली के सिविल लाइंस पुलिस चौकी के प्रभारी रिजवान खां की 32 वर्षीय पत्नी रईसा और 10 वर्षीय बेटे शोएब का खौरहवा स्थित किराए के मकान में फंदे से लटका शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। एसआई के साथ रहकर कोचिंग करने वाला छोटा भाई इरफान देर रात कहीं से लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला।
सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी
बगल में खिड़की की तरफ से देखा तो दूसरी तरफ के जंगले के सरिए में नायलान की रस्सी से मां बेटे को लटका देखकर शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग जुट गए। ड्यूटी पर बाहर गए रिजवान भी सूचना पाकर पहुंच गए। मौके पर सीओ सिटी आलोक प्रसाद के अलावा कोतवाली पुरानी बस्ती वाल्टरगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों शवों को फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है मगर इसकी वजह अभी किसी को नहीं पता। लेकिन एक साथ दो लोगों की मौत होने से घर में हड़कंप मच गया ।
इसे भी पढ़ें…