मुरादाबाद। मुरादाबाद शहर के एक मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचकर उससे विवाद करने लगी। प्रेमी की बातों से आक्रोशित होकर उसने अपने हाथ की नस काट ली। नस कटने के बाद युवती चीखने-चिल्लाने लगी। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जुट गई। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बुधवार की रात को लगभग साढ़े नौ बजे अपने प्रेमी के चौखट पर पहुंच गयी। वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। उसके बाद प्रेमिका अपने हाथ की नस काट ली। प्रेमिका के नस कटते ही चीख पुकार मच गई।
किसी को नहीं सही जानकारी
शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से युवती के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन कोई सही जानकारी नहीं दे सका। पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि लड़की रतनपुर कला गांव निवासी है।कासिम नाम के युवक के साथ उसके प्रेम संबंध हैं। दोनों में विवाद हुआ, इसके बाद लड़की ने हाथ की नस काटने की जानकारी दी है। युवती के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें…
- आज इस पुल का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, गोरखपुर और प्रयागराज की राह होगी आसान
- हृदयविदारकः उज्जैन में पिता में और तीन बेटियों का शव ट्रैक पर मिला, आत्महत्या की आशंका
- ’समाज को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने और जातिवादी आधार पर गढ़ने में लगी है भाजपा’