गायक सिनु मिश्रा की फ़िल्म पिया लागी लगन बस तेरे नाम की का हुआ मुहूर्त

401
The Muhurat of Singer Sinu Mishra's film Piya Laagi Lagan Bas Tere Naam Ki
इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही मुम्बई और उत्तरप्रदेश की खूबसूरत लोकेशनो पर करेंगे।

गोरखपुर। अरविंद मिश्रा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म पिया लागी लगन बस तेरे नाम की का गोरखपुर में मुहूर्त सम्पन्न हुआ। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में गायक से नायक बने सिनु मिश्रा है। बता दे सिनु मिश्रा की एज लीड ये पहली फ़िल्म है और वो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आयें उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस फ़िल्म को लेकर काफी मेहनत कर रहा हूँ ताकि आप सभी दर्शको के लिए एक बेहतरीन सिनेमा दे सकू। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा ये प्रयास पसंद आयेगा।

फैमिली बेस्ड फिल्म

फ़िल्म के निर्माता अरविंद मिश्रा ने कहानी के बारे में ज्यादा कुछ डिस्क्लोज़ नही किया उन्होंने बताया कि जैसा हमारी फ़िल्म का टाइटल पिया लागी लगन बस तेरे नाम की साफ सुथरा है वैसे ही हमारी फ़िल्म प्योर फैमिली बेस्ड फ़िल्म है जिसमे लवएरोमांसए ड्रामा और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा और हम लोग इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही मुम्बई और उत्तरप्रदेश की खूबसूरत लोकेशनो पर करेंगे।

इस फ़िल्म के निर्माता अरविंद मिश्रा और कई सारी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके निर्माता दीपक शाह है, निर्देशन की कमान अजय कुमार जी संभाल रहे है। फ़िल्म की कहानी को लिखा है सत्यम मिश्रा ने। संगीत मधुकर आनन्द गीतकार आज़ाद सिंहएमधुकर आनंद है और छायांकन मनोज गुप्ता। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है। फाइट मास्टर हीरा लाल यादव कोरियोग्राफर महेश आचार्य।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सिनु मिश्रा,मनी भट्टाचार्य, तृषाकर मधु,उमेश सिंह,रमेश द्विवेदी,महेश आचार्य,अथर्व मिश्रा,बाल कलाकार, आदि कई कलाकार नजर आएंगे। स्पेशल सांग रानी चटर्जी,अंजना सिंह,पाखी हेगड़े।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here