कानपुर। प्रसिद्ध हास्य कलाकार और अभिनेता राज श्रीवास्तव की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। हास्य कलाकार की आठ दिन से दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। उनके फैंस की चिंता दूर करने के लिए प्रत्येक दिन एम्स प्रशासन उनका हेल्थ अपडेट जारी करता है। वहीं उनके फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं।
राजू से मिलने की किसी को इजाजत नहीं
राजू श्रीवास्तव को किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के सदस्यों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। वह अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर है।अभिनेता शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा कि था कि 15 दिन पहले ही राजू श्रीवास्तव इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के सेट पर आए थे। इस दौरान उनकी राजू श्रीवास्तव से मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राजू को अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए कहा था, क्योंकि वो काफी कमजोर लग रहे थे। इस पर राजू ने कहा था कि मुझे कोई बीमारी नहीं है, मैं एकदम फिट हूं। लेकिन इसके ठीक 15 दिनों बाद ही उन्हें राजू के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली। इस दौरान शेखर सुमन ने यह भी बताया कि वह राजू को करीब 25 सालों से जानते हैं।
अमिताभ बच्चन बोले- राजू उठो
हर कोई राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहा है। राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। वह उनके बिग फैन हैं, ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने बिग-बी से कहा कि जो मैसेज उन्होंने राजू के लिए लिखकर भेजे हैं, वह उन्हें रिकॉर्ड करके भेजें ताकि राजू को सुनाए जा सकें। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए तुरंत अपने अंदाज में कई संदेश रिकॉर्ड करके भेजे हैंए इनमें से कुछ में उन्होंने कहा राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है।
हम सब अब भगवान के भरोसे
राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हम सब अब भगवान के भरोसे हैं। राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। मालूम हो कि व्यायाम करते समय राजू श्रीवास्तव अचानक गिर गए थे,तब से उनका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें…