आज इस पुल का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, गोरखपुर और प्रयागराज की राह होगी आसान

255
Today CM Yogi will inaugurate this bridge, the road to Gorakhpur and Prayagraj will be easy
गुरुवार दोपहर बाद करीब डेढ़ किमी लंबे इस पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

गोरखपुर। प्रदेश सरकार पूर्वांचल वासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। इस सौगात से पूर्वांचल के दो बड़े जिलों की राह आसान हो जाएगी। सीएम योगी गोरखपुर-अंबेडकरनगर के बीच स्थित घाघरा नदी पर कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण करेंगे। गुरुवार दोपहर बाद करीब डेढ़ किमी लंबे इस पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।कम्हरिया घाट पर पुल बन जाने से जहां अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों के लिए कनेक्टिविटी का नया विकल्प मिल गया है। इससे गोरखपुर और प्रयागराज के बीच दूरी करीब 80 किलोमीटर कम हो गई है।

20 लाख आबादी को फायदा

कम्हरिया घाट के एक तरफ गोरखपुर और दूसरी तरफ अंबेडकरनगर जनपद स्थित है। इस घाट पर पुल क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। कारण पुल के अभाव में इन दोनों जिलों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर बढ़ जाती थी। कम्हरिया घाट पर लंबे पुल का निर्माण होने से करीब 500 गांवों की 20 लाख आबादी को फायदा पहुंचा है।
ईंधन की होगी बचत

इस पुल से होकर आने.जाने में कई स्थानों के लिए दूरी कम हो गई है। इससे लोगों के समय व ईंधन की बचत होगी। प्रदूषण भी कम होगा।सबसे बड़ी सहूलियत आस्था की नगरी प्रयागराज जाने वाले लोगों को होगी। कम्हरिया घाट पुल से होकर जाने में गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी अब सिर्फ 200 किलोमीटर होगी। अभी तक लोगों को 280 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती थी।

193.97 करोड़  से हुआ है पुल का निर्माण

घाघरा नदी के कम्हरिया घाट ,सिकरीगंज,बेलघाट.लोहरैया, शंकरपुर.बाघाड़ पर पुल का निर्माण 193 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये की लागत से हुआ है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने 1412.31 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण जून 2022 में पूर्ण करा दिया है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here