प्रेमिका के सामने दगाबाज प्रेमी ने टेके घुटने, थाने में कबूल करनी पड़ी निकाह

315
The traitorous lover kneeled in front of the girlfriend, had to confess in the police station
पुलिसकर्मी इस निकाह के गवाह बने और नवदंपति को आशीर्वाद के साथ ही उपहार भी दिए।

बहराइच। किसी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शोषण करने वालों की अब खैर नहीं है, क्योंकि अब युवतियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो गई है। इस तरह का मामला सामने आया है बहराइच जिले से यहां की रहने वाली एक युवती का बाराबंकी के रहने वाले युवक से जान पहचान हुई धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया, फिर साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे, इस बीच प्रेमी ने शादी का वादा करके संबंध भी बना लिए, बात जब शादी की आई तो वह मुकर गया।

इसके बाद युवती ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर सारी हकीकत बताई, इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की, पुलिस के सामने युवक शादी को राजी हो गया, लेकिन प्रेमिका को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ, उसने तत्काल शादी करने को कहा, इसके बाद थाने में ही पुलिस ने काजी को बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया। इस दौरान थने में तैनात पुलिसकर्मी इस निकाह के गवाह बने और नवदंपति को आशीर्वाद के साथ ही उपहार भी दिए।

यह है पूरा मामला कैसरगंज थाना क्षेत्र के मरोठी गांव के रहने वाले मोहम्मद निशार ने बौंडी थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी शहनाज व बाराबंकी जिले के थाना महमदपुर के पांडेयपुरवा गांव के रहने वाले सलाहुद्दीन की कुछ माह पूर्व बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव में एक रिश्तेदारी में मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों में प्रेम हो गया। प्रेम प्रसंग में सलाहुद्दीन ने शहनाज से न‍िकाह का वादा कर लिया,लेकिन वह मुकर गया, इसके बाद मामला थाने पहुंचा और विवाह हो गया।

पुलिस कर्मियों ने दिए उपहार

इस दौरान पूरे पुलिस महकमे के दरोगा और सिपाहियों ने नवदंपत‍ि को उपहार भेंट किए। महिला आरक्षियों ने मंगल गीत गाए। इसके बाद नवदंपत‍ि हंसी खुशी थाने से साथ जीने मरने की कसमें खाकर रुखसत हुए। एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि दो दिलों को मिलाने व परिवार को जोड़ना हमारा कर्तव्य है। एसआई विकास वर्मा, आरक्षी अब्दुल शाकिर, अजय साहू, रामेंद्र, शिव सागर,राकेश, महिला आरक्षी सायरा बानो, अर्चना, शशि पांडेय निकाह की गवाह रही।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here