नोकिया ने लांच किया शानदार 4जी मोबाइल, एक बार चार्ज होने पर चलेगा 27 दिन

313
Nokia launches great 4G mobile, will run for 27 days on a single charge
सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार बैट्री जो एक बार चार्ज होने के बाद 27 दिन तक साथ निभाएगी।

नईदिल्ली -बिजनेस डेस्क। फिनलैंड की पहचान और मोबाइल सेगमेंट एक नाम नोकिया ने गत दिवस 4जी कमाल का सेट लांच किया। नोकिया ने बिना शोर शराबे के एक दमदार फीचर वाले फोन को बाजार में उतारा है। इस फोन में वह सारी खूबियां है जो किसी शानदार स्मार्टफोन में होता है, सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार बैट्री जो एक बार चार्ज होने के बाद 27 दिन तक साथ निभाएगी।

ब्रांड के तहत एक नया फीचर फोन पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को नोकिया 8120 4जी नाम दिया है, ये फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फीचर फोन एक विंटेज डिजाइन को स्पोर्ट करता है और यह बिल्ट.इन टॉर्च और वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आता है। 8120 4जी फोन की खासियत ये है की ये 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में…

गहरे नीले और लाल रंग में

एचएमडी ग्लोबल ने 8120 4जीकी कीमत 3,999 रुपये है। ग्राहक 4जी फीचर फोन को गहरे नीले और लाल रंग में खरीद सकते हैं। यह फीचर फोन फोन ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।नोकिया के इस फोन में 240 गुणे 320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 2.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फीचर फोन सिंगल.कोर 1 जीएचजेड यूनिसोक टी 107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। 4जी फीचर फोन में 4जीबी रैम और 128एमबी इंटरनल स्टोरेज है।

आठ घंटे में होगी चार्ज

फीचर फोन 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ भी आता है।नोकिया 8120 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एस30 प्लस़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। नया नोकिया फीचर फोन एक वीजीए रियर कैमरा को स्पोर्ट करता है और वायरलेस एफएम रेडियोए एमपी3 प्लेयर और टॉर्च लाइट के साथ आता है। 4जी फीचर फोन में 1,450 एमएएच की बैटरी है। इसकी बैटरी इंटरनेट का उपयोग करते समय एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक का समय लेती है। वहीं 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का उपयोग करने पर बैटरी लाइफ कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here