बांदा:सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक

185
Banda: CM Yogi expressed grief over the death of 6 people in a road accident
हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

बांदा। यूपी के बांदा जिले में शुक्रवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, थी वहीं दस लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 6 लोगों की मौत की सूचना पर सीएम योगी ने शोक जताया। मालूम हो कि शुक्रवार शाम पांच बजे बांदा में इनोवा और आपे,टैक्सी में जबरदस्त टक्कर हो गई थी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहन पूरी तरह से कबाड़ हो गए। वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची बचाव कार्य में जुटी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, इनोवा ने आपे में सामने से सीधी टक्कर मार दी, जिसमें आपे चकनाचूर।

इस हादसे के बाद कई यात्रियों के शव आपे में फंसे हुए थे। इनोवा पानी भरे गड्ढे में कूदी और अनियंत्रित होकर आपे से भिड़ गई। चालक मौके से फरार है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं, हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट कर गहरा शोक जताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा गिरवां बस स्टैंड के पास हुआ है। यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने सवारियां ले जा रहे ऑटो को ज़ोरदार टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ऑटो दो भाग में बंट गया। ऑटो पर सवार छह लोगों की मौत हो गई है। वहींए 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मृतकों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर थाना प्रभारी महफूज आलम मौके पर पहुंचे और भी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

इनकी हुई मौत

जियासीन अहमद 90 पुत्र जिला कदम हुसैन निवासी शेखनपुरए ओम प्रकाश 28 पुत्र श्यामलाल निवासी बांसी, छोटू पुत्र प्रमोद दिवेदी निवासी पनगरा थाना नरैनी, मोहित दिवेदी 13 पुत्र प्रमोद द्विवेदी निवासी पनगरा, प्रमोद द्विवेदी 45 पुत्र जगन्नाथ निवासी पनगरा सहित दो अज्ञात की मौत हो गई है।

ये लोग हुए घायल

इस हादसे में सुंदरम पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी बांसी थाना गिरवा, राकेश पुत्र रामचरण निवासी करतल थाना नरैनी, सुमन पत्नी विजय धोबी ग्राम मसूरी थाना गिरवा, चंद्रावली यादव पुत्री छत्रपाल यादव निवासी जमरेही थाना गिरवाएशिवम पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी बांसी थाना गिरवा और एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here