बॉलीवुड में चमकने को तैयार हैं वृद्धि तिवारी, जानिए उनके बारे में

617
Vriddhi Tiwari is ready to shine in Bollywood, know about her
हिंदी इंडस्ट्री के साथ साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मो में भी वृद्धि तिवारी मुख्य न्यायिका का किरदार निभा चुकी है।

मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड की दीवानगी न केवल अपने देश में बल्कि देश के बाहर भी हैं। देश का हर कलाकार बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने को बेताब रहता है। हजारों की संख्या में रोज कलाकार मायानगरी पहुंचते है और अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए मेहनत करते है। ऐसी ही एक कलाकार है वृद्धि तिवारी, जिनका बचपन बेहद कठिनाइयों और गरीबी में बीता,लेकिन अपनी क़ाबलियत और मेहनत के दम पर उन्होंने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। टीवी सीरियल और विज्ञापन में कई किरदार निभाने वाली वृद्धि तिवारी को भी दर्शकों ने अपना खूब प्यार आशीर्वाद देकर आगे बढ़ाया। हर किरदार में पसंद किया और उनके काम को सराहा।

Vriddhi Tiwari is ready to shine in Bollywood, know about her
बहुत जल्द अपनी मेहनत और लगन से वो आपको हिंदी इंडस्ट्री की दुनिया में भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी।

यहां आई थी नजर

एमएक्स प्लेयर और हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज – हमराह शॉर्ट हॉरर फिल्म क्यूं, टीवी सीरियल मेरे साईं, विघ्नहर्ता गणेश, परशुराम, जय कन्हैया लाल की,बड़े अच्छे लगते हैंं,ं पांड्या स्टोर, परिणीति , ये है चाहतें, गुड से मीठा इश्क, मिठाई, क्राइम पेट्रोल में दर्शकों ने इन्हें देखा है।इसी तरह टीवी विज्ञापन एयू बैंक आमिर खान और कियारा आडवाणी के साथ कर चुकी वृद्धि तिवारी लगातार कई सारे टीवी सीरियल विज्ञापन और मॉडलिंग कर रही हैं। हिंदी इंडस्ट्री के साथ साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मो में भी वृद्धि तिवारी मुख्य न्यायिका का किरदार निभा चुकी है। बहुत जल्द अपनी मेहनत और लगन से वो आपको हिंदी इंडस्ट्री की दुनिया में भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here