पूर्वांचल के माफ‍िया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्‍बास के बाद पत्नी और दो साले फरार घोषित, कुर्की की तैयारी

412
After Abbas, son of Purvanchal mafia Mukhtar Ansari, wife and two-in-law declared absconding, preparations for attachment
यदि तीनों हाजिर नहीं होते है उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होगी।

मऊ। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब उसके परिजनों पर कानूनी शिंकजा कसता जा रहा है। काली कमाई से खड़ी की गई करोड़ों की सं​पत्ति पर सरकारी डंडा चल चुका है। अब माफिया के बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसारी एक पुराने मामले में कोर्ट में नहीं पेश हो रहा हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह—जगह दबिश दे रही है। उसके हाथ न आने पर उसके परिजनों पर कार्रवाई की तैयारी है पुलिस ने मुख्तार अंसारी की मुख्‍तार की पत्‍नी और दो सालों की तलाश में जुटी हैं यदि तीनों हाजिर नहीं होते है उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होगी।

जमीन पर कब्जा के मामले में फरार

मऊ के दक्षिणटोला के रैनी में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन को कब्जा कर एफसीआइ गोदाम बनाने के मामले में मुख्तार अंसारी की पत्नी व दो साले फरार चल रहे हैं। इसी मामले में दक्षिणटोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपितों पर कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी न तो किसी ने सरेंडर किया और नहीं अभी तक पुलिस गिरफ्तार ही कर पाई है। इसी मामले में सीओ सिटी धनंजय मिश्र के नेतृत्व में नगर के तीनों थानों की पुलिस गाजीपुर जनपद के पत्नी व सालों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहे हैं। गिरफ्तार न होने की दशा में पुलिस ने फरारी की उद्घोषणा करा दी है। अब पुलिस प्रशासन कुर्की की कार्रवाई करेगा।

जबरदस्ती बनाई गोदाम

थाना दक्षिणटोला पर तात्कालीन तहसीलदार सदर पीसी श्रीवास्तव ने ग्रामसभा रैनी में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर एफसीआइ गोदाम बनवा दिया था। इसमें अनुसूचित जाति के लोगों के साथ ही सरकारी भूमि पर भी कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनिमय का अभियोग मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, साले आतिफ रजा उर्फ शरजिल रजा, अनवर शहजाद व रविंद्र नरायण सिंह, जाकिर हसैन उर्फ विक्की के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। इसमें 21 अक्टूबर 2021 को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था।

पुनः थाना दक्षिणटोला पर इन्हीं अभियुक्तों के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट का मामला पंजीकृत कराया गया। इसमें रविंद्र नरायण सिंह व जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्तार अंसारी की पत्नी व दो सालों के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। इधर गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे को केश कराने के लिए आफसा अंसारी व अन्य ने उच्च न्यायालय में अपील किया था।

इसी क्रम में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का वारंटी जारी किया गया। इसमें थाना दक्षिणटोला, कोतवाली व सरायलखंसी पुलिस मुख्तार अंसारी की पत्नी व दो सालों को गिरफ्तार करने के लिए गाजीपुर के निवास स्थान पर पहुंची और 82 सीआरपीसी के तहत फरार होने की उद्घाेषणा कराई। इसके बाद भी आरोपित आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो पुलिस प्रशासन कुर्की की कार्रवाई करेगा।

गैंगस्टर एक्ट के तहत उच्च न्यायालय के आदेश पर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व साले आतिफ उर्फ सरजील रजा, अनवर सहजाद की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उनके निवास स्थान पर 82 सीआरपीसी के तहत फरार होने की उद्घोषणा कराई गई है, इसके बाद यदि वह आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

अब्बास अंसारी की तलाश तेज

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस ने अब्बास को गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ, मऊ, गाजीपुर व दिल्ली स्थित पांच ठिकानों पर दबिश दी है। यही नहीं पुलिस ने उनके गृह जिले मऊ और गाजीपुर में डेरा डाल दिया है। गौरतलब है कि 12 अक्तूबर 2019 को महानगर थाने में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अब्बास अंसारी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया है कि अब्बास ने 2012 में डीबीडीएल गन का लाइसेंस लिया और इसे दिल्ली के पत्ते पर स्थानांतरित करवा लिया। बाद में खुद को विख्यात निशानेबाज दिखाकर दिल्ली वाले शस्त्र लाइसेंस पर कई हथियार खरीद लिए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here