योगी सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले, जानिए किसे कहा मिली ​तैनाती

430
Yogi government changed the work areas of 18 IPS officers, know who got the posting
वहीं आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है।

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार सुबह भारतीय पुल‍िस सेवा (आइपीएस) के 18 अफसरों का तबादला कर द‍िया है। आईपीएस सभाराज को पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक राज्‍य अपराध अभ‍िलेख ब्‍यूरो लखनऊ और आईपीएस स्‍वामी प्रसाद को पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक व‍िशेष जांच प्रकोष्‍ठ लखनऊ में नवीन तैनाती म‍िली है। वहीं आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है।

जारी सूची के अनुसार आईपीएस सौम‍ित्र यादव को रेलवे से यूपी 112 में नई जिम्मेदारी दी है। आईपीएस रमेश को अभ‍िसूचना मुख्‍यालय लखनऊ, बाबू राम को ईओडब्‍लू कानपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ,आईपीएस दयानन्‍द म‍िश्रा को फूड सेल,आईपीएस योगेश स‍िंह को रायबरेली पीएसी से मह‍िला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ भेजा गया है।

इसी प्रकार आईपीएस गीता स‍िंंह को सीबीसीआईडी से अभ‍ियोजन मुख्‍यालय लखनऊ, आईपीएस एन कोलान्‍ची को आजमगढ़ पीएसी से साइबर क्राइम लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस सर्वेश कुमार राणा को व‍िशेष जांच प्रकोष्‍ठ से खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, आईपीएस जुगल क‍िशोर को अभ‍िसूचना मुरादाबाद से दूरसंचार व‍िभाग लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस व‍िनोद कुमार म‍िश्रा सीबीसीआईडी से भ्रष्‍टाचार न‍िवारण संगठन भेजे गए हैंं।

बालेन्‍दु भूषण स‍िंंह को एसआईटी की जिम्मेदारी

आईपीएस बालेन्‍दु भूषण स‍िंंह एसआईटी कानपुर से लाज‍िस्‍ट‍िक लखनऊ भेजे गए हैं। आईपीएस डाक्‍टर अरवि‍न्‍द भूषण पांडेय को तकनीकी सेवा लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को भ्रष्‍टाचार न‍िवारण संगठन से पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है। आईपीएस डाक्‍टर अख‍िलेश कुमार न‍िगम को कोआपरेट‍िव सेल से ईओडब्‍लू लखनऊ में नवीन तैनाती म‍िली है। आईपीएस लल्‍लन स‍िंंह अभ‍िसूचना मुख्‍यालय और आईपीएस महेन्‍द्र यादव प्रश‍िक्षण न‍िदेशालय भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here