सीबीएसई का परीक्षा परिणाम जारी: दसवीं में दिया ने तो बारहवीं में तान्या ने फहराया परचम

398
CBSE exam results released: In class 10th, Tanya hoisted the flag in class XII
सीबीएसई का परीक्षा परिणाम देखती छात्राएं: साभार गूगल

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज अपना परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेटियों ने परचम लहराया है। शामिल की दिया नामदेव ने दसवीं में तो वहीं बुलंदशहर की तान्या सिंह ने बारहवीं में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त ​​करके टाप किया।परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है।

CBSE Result 2022: आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां भी चेक करें परिणामबोर्ड परीक्षा के परिणाम को लाखों की संख्या में छात्र एक साथ चेक कर रहे हैं। ऐसे में वेबसाइट डाउन होने की भी आशंका है। ऐसी स्थिति में छात्र डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने पिन या पासवर्ड का प्रयोग करना होगा।

दोनों टर्म को मिलाकर जारी हुए अंतिम परिणाम

सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के कारण कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र – टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया गया था। छात्रों के अंतिम परिणाम भी दोनों टर्म के अंक को जोड़ कर जारी किए गए हैं। थ्योरी की परीक्षा में टर्म-1 का 30 फीसदी और टर्म-2 का 70 फीसदी अंक जोड़ा गया है। वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के दोनों ही टर्म में से 50-50 फीसदी अंक जोड़े गए हैं।

दिया नामदेव के घर मना जश्न

शामली जिले में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा दिया नामदेव शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल टॉपर बनी हैं। दिया ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा तायल व बीएसएम स्कूल की छात्रा प्रियांशी देशवाल ने सयुंक्त रूप से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्राओं ने जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।वहीं बिजनौर में कक्षा 12वीं के तीन छात्र-छात्रा जिला टॉपर बने हैं। इनमें एलआरएस अकादमी स्कूल की घृताची गुप्ता ने 99.4, सेंट मेरी धामपुर की छात्रा चैतन्या मिगलानी ने 99.2 और डीडीपीएस बिजनौर की रिद्धि अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

बुलंदशहर की तान्या ने 500 में 500 अंक पाए

सीबीएसई के परिणाम में बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की तान्या सिंह ने ने 500 में से 500 अंक पाए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। सीबीएसई बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। आसान शब्दों में बताएं तो थ्योरी परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक परीक्षा तीनों मिलाकर छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इसके बाद ही उन्हें सफल घोषित किया जाएगा

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here