इटावा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के गृह जनपद में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। यह हादसालखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार अल सुबह हुआ। यहां एक खड़ी बस में डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक, परिचालक समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन सवारियां गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
दो लोगों की मौके पर मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 3:10 बजे आगरा से लखनऊ वाली साइड में किलोमीटर संख्या 123 पर बस नंबर यूपी 51BT2148 में खराबी होने के कारण बस खड़ी हो गई थी। इस पर चालक-परिचालक बस के पीछे खड़े होकर खराबी देख रहे थे। इस बीच एक डीसीएम के चालक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सैफई में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें…