लखनऊ: अब एलयू में 30 जुलाई तक स्नातक प्रवेश के लिए कर सकेंगे आवेदन

196
सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने में हो रहे विलंब के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन स्नातक प्रवेश फार्म भरने की तारीख बढ़ाकर अब 30 जुलाई कर दी है।

लखनऊ। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने में हो रहे विलंब के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन स्नातक प्रवेश फार्म भरने की तारीख बढ़ाकर अब 30 जुलाई कर दी है। बता दें कि आवेदन की तिथि में कई बार बदलाव किया जा चुका है।

इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई की गई थी, जिसे अब 30 जुलाई कर दिया गया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 12 जुलाई को पत्र लिखकर कहा था कि अभी सीबीएसई और आईसीएसई का परीक्षा परिणाम नहीं आया है।

एलयू का एप डाउनलोड कर भर सकेंगे फार्म

ऐसे में प्रवेश के लिए फार्म भरने के समय में ढील दी जाए। इस पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने विद्यार्थियों के हित में फैसला करते हुए स्नातक पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीख 30 जुलाई कर दी है। बताया गया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं,

व एडमिशन फार्म अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी वेबसाइट पर जाकर या एलयू का एप डाउनलोड करके भर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here