यह कैसा रिश्ता: प्रेमी के साथ जीवन जीने के लिए घर वालों को खाने में बेहोशी की दवा देकर हुई फरार

291
How is this relationship: To live life with lover, absconding by giving sedation to the family members in food
युवती ने एक रिश्ता कायम करने के लिए कई रिश्तों को खत्म कर दिया। मां—बाप, भाई—बहन के प्यार को ठुकरा, प्रेमी के साथ फरार हो गई।

बागपत। प्यार करने वालों के लिए कहा जाता है कि वह अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। कई बार प्यार करने वाले गलत राह पर निकल पकड़त है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के बागपत जिले से। यहां खेकड़ा क्षेत्र के एक गांव में परिजनों को खाने में बेहोशी की दवाई देकर युवती प्रेमी संग फरार हो गई। युवती ने एक रिश्ता कायम करने के लिए कई रिश्तों को खत्म कर दिया। मां-बाप, भाई-बहन के प्यार को ठुकरा, प्रेमी के साथ फरार हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवती गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी,जिसका उसके घर वाले विरोध करते थे।उसका घर से निकलना बंद कर दिए थे। अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद में युवती ने खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। खाना खाने के कुछ देर बाद सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद युवती प्रेमी संग फरार हो गई।

पुलिस तलाश में जुटी

शनिवार सुबह होश में आने पर परिजनों को घटना का पता चला। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से युवती को बरामद कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ विजय चौधरी का कहना है कि पुलिस फरार युवती और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है। युवती के परिजनों का नगर स्थित एक नर्सिंग होम में उपचार कराया गया है। वहीं युवती के घर से प्रमी के साथ फरार होने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here