दूल्हे को देखकर दुल्हन का पारा चढ़ा, उसके तेवर देखकर बराती हुए नौ दो ग्यारह

340
After marriage, the bride said - I will not cook, will have to feed from the hotel, within 24 hours the relationship broke
पुलिस वालों के समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं समझी तो दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता तोड़ लिया।

इटावा। यूपी के इटावा जिले में शादी के दौरान उस समय हड़कंप मच गया। जब जयमाल के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को देखा तो उसका पारा चढ़ गया। रिश्तेदारों से भरे मंच पर दुल्हन ने दूल्हे से शादी से इन्कार कर​ दिया।काफी समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी, जिसके बाद बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। दुल्हन का कहना है कि उसे और परिवार के लोगों को दूसरे लड़के का फोटो दिखाया गया था, वहीं वर पक्ष के लोगों का कहना है कि गहने रखने का आरोप है।

यह पूरा मामला भरथना कोतवाली क्षेत्र के नगला बाग कुसमा गांव का है जहां बुधवार की रात दूल्हा शादी करने के लिए बारात लेकर पहुंचा और शादी से पहले तिलक की रस्मे निभाने की तैयारी चल रही थी, तभी दुल्हन बनी नीतू की नजर दूल्हे पर पड़ तो उसे देखते हुए ही वह भड़क गई। दूल्हा उससे दोगुनी उम्र का था और रंग सांवला था, जिसके बाद वधू ने हंगामा खड़ा कर दिया और भरी बरात में उसने शादी करने से इनकार कर दिया, दुल्हन को काफी समझाया गया लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।

दूल्हे को कभी नहीं दिखाया

दुल्हन की मां का कहना है कि उनके परिवार को कभी दूल्हे को दिखाया नहीं गया,जब भी उन्होंने दूल्हे से मिलने की बात कही तो दूल्हे के परिजन एक सुंदर फोटो दिखाकर लड़का बाहर नौकरी कर रहा है कह कर टाल मटोल कर देते थे। जब वह बारात लेकर पहुंचा तो तिलक की रस्मो के दौरान दुल्हन ने उसे देख लिया, जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया।

दुल्हन के शादी से इंकार के बाद बरातियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पंचायत को बुलाया गया, घंटों बातचीत हुई लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अटल रही, जिसके बाद शादी को वही रोक दिया गया। वहीं दूसरी तरफ दूल्हा पक्ष के लोगों का आरोप है कि दुल्हन के परिवार के लोगों ने उनके द्वारा दिए गए गहने और सामान को हड़प लिए हैं, वही लड़की के परिजनों का कहना है कि शादी की कोई भी रस्म नहीं हुई है तो उनका कोई सामान वहां कैसे आ सकता है, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here