बड़ी कार्रवाई: कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, एसआईटी कर रही पूछताछ

209
Big action: Builder Haji resident arrested in Kanpur violence case, SIT is interrogating
कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वासी पर मुख्य फाइनेन्सर होने का आरोप है।

कानपुर। यूपी के कानपुर में 3 जून जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर दुकान बंद कराने को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, अब इस हिंसा में आरोपी बिल्डर हाजी वासी (Haji Vasi) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है। हाजी वासी को कानपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। दरअसल, कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वासी पर मुख्य फाइनेन्सर होने का आरोप है।

मालूम हो कि एसआईटी की टीम ने मुख्य साजिशजकर्ताओं में से एक बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। रहमान के खिलाफ भी हिंसा के मामले में रिपोर्ट दर्ज की हुई थी। कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी की गिरफ्तारी के लिए रहमान पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। रहमान ने एसआईटी को पूछताछ में कई राज खोले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रहमान ही वसी के सारे बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी और कारोबार की देखरेख करता है।

मुख्तार बाबा पर भी शिंकजा

वहीं कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले अन्य आरोपी बिरयानी दुकान के मालिक मुख्तार बाबा के परिवार के लोगों पर एसआईटी टीम लगातार शिकंजा कस रही है, जेल में बंद मुख्तार बाबा की बेटी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, पुलिस बेटी के ससुरालीजनों समेत कई लोगों से अब तक पूछताछ कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here