बिहार। केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध करना आरजेडी विधायक को उस वक्त भारी पड़ा, जब विरोध के वक्त तालियां बजाते समय विधायक को अंगुठी से हीरा गायब होने का पता चला। इसकी भनक लगते ही सदन के अंदर आनन फानन में अन्य विधायकों ने हिरा खोजने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला। विधायक ने बताया कि हिरा जड़ीत अंगूठी उनकी शादी की निशानी थी और वे इसे 2004 से पहने हुए थे।
बता दें कि मंगलवार को जब बिहार विधानसभा का संचालन हो रहा था। उसी वक्त आरजेडी विधानसभा में सदन के अंदर अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रही थी तो उसी दौरान विधायक प्रेम शंकर की अंगूठी का हीरा कहीं गुम हो गई। जिसके बाद प्रेम शंकर समेत कई अन्य विधायकों ने भी सदन के अंदर मेज के नीचे और फर्श पर बिछे कालीन पर अंगूठी के हीरे की तलाश की, मगर नहीं मिला।
अंगूठी का हीरा गुम होने से विधायक मायूस
दरअसल, आरजेडी के सभी विधायक अग्निपथ का विरोध करते वक्त ताली पीट रहे थे और इसी दौरान गोपालगंज के बैकुंठपुर से विधायक की अंगूठी का हीरा कहीं गिर गया। अंगूठी से हीरा खो जाने के बाद आरजेडी विधायक काफी मायूस हुए। और उन्होंने उसे खोजने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। विधायक ने बताया कि यह उनकी शादी की निशानी थी उन्होंने यह अंगूठी 2004 से पहनी हुई थी।
इसे भी पढ़ें..