लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा शनिवार को आरडीएसओ के न्यू ऑडोटोरियम में 67वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। यहां डीआरएम सुरेश कुमार सपरा एवं उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा नीतू सपरा की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया।
वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी बबल यादव ने मण्डल रेल प्रबन्धक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अपना स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया व पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
कुल 167 कर्मचारी सम्मानित
वहीं मंडलीय सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों ने सरस्वती वंदना एवं अन्य मनमोहक सांस्कृतिक-कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। समारोह के इसी क्रम में पुरस्कार वितरण के अंतर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अलग-अलग विभागों के कुल 167 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया, जबकि मंडल के विभिन्न विभागों एवं इकाइयों को दक्षतापूर्ण कार्य निष्पादन के लिए कुल 22 दक्षता शील्ड भी प्रदान की गयीं।
कोरोकाल में उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडिकल कर्मचारी भी सम्मानित
समारोह लखनऊ मण्डल के उन अधिकारियों—कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें इस वर्ष क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबन्धक द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यालय में पुरस्कृत किया गया था। समारोह में कोविड 19 के दौरान अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 16 चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारी तादाद में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें..