मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक में चल रहे खींचतान में दिनोंदिन रोचक होती जा रही है। जहां एक तरफ बागी एकनाथ शिंदे का गुट मजबूत होता जा रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ उद्धव के चेहरे पर हार साफ दिखाई देना लगा है। उद्धव ठाकरे लगातार गीदड़ भभकी दे रहे हैं।
इस बीच शिवसेना ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है,वहीं दूसरी तरफ पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर आज नोटिस जारी हो सकते हैं। इसके खिलाफ एकनाथ शिंदे गुट ने भी महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में सभी की नजरें आज होने वाले घटनाक्रम पर होंगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे आदित्य
सरकार में बगावत के बाद सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी अपने पिता की शाख को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। खबर है कि आज शाम महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे शिवसैनिकों को संबोधित करेंगे। वह 6:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अठावले से मिलेंगे फडणवीस
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच भाजपा ने भी हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस शनिवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक करने जा रहा हैं। वह आज 11 बजे रामदास अठावले से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे राज्य भर में अलर्ट जारी किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज्य में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं।
16 विधायकों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ शिवसेना ने भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच आज पार्टी से बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने को लेकर नोटिस जारी हो सकते हैं। डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिवसेना की अर्जी स्वीकार कर रही ली है।
इसे भी पढ़ें…
- गोदरेज फूड ट्रेंड्ज रिपोर्ट :स्वास्थ्यकर खाना केवल एक चलन नहीं, बल्कि हमारी जरूरत
- जॉय ई-बाईक ने क्रिकेट के साथ अपने रिश्ते को बनाया और भी मजबूत
- किसान समुदाय को और मजबूत बनाने के लिए महिंद्रा, इंश्योरेंस ब्रोकर्स और बिगहाट ने मिलाया हाथ