जौनपुर में बरातियों से भरी जीप कंटेनर से टकराई, एक की मौत, 18 लोग घायल

379
In Jaunpur, a jeep full of baraatis collided with a container, one killed, 18 people injured
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीखपुकार मच गई।

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बरातियों से भरी जीप कंटेनर से टकरा गई। हादसे में जीप सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल चार लोगों की हालत गंभीर है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसा बक्शा थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव पास हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुंशापुर गांव निवासी अमरू निषाद के घर से बरात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजाराम पुर गई थी। देर रात बराती जीप से लौट रहे थे। चालक छोटू यादव के अलावा जीप में 17 किशोर सहित कुल 19 लोग सवार थे। वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर मड़ैया नौपेड़वा के पास जीप चालक गलत लेन में चला गया। इसी दौरान वाराणसी की तरफ जा रहे कंटेनर से सीधी टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीखपुकार मच गई। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नौपेड़वा स्थित अस्पताल भिजवाया।

यह हुए हादसे का शिकार

चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय बादल निषाद पुत्र बृजलाल, 10 वर्षीय सौरभ निषाद पुत्र हरिकेश, 15 वर्षीय संदीप निषाद पुत्र राजनाथ, 9 वर्षीय निलेश निषाद पुत्र श्यामू निषाद, 9 वर्षीय अजय निषाद पुत्र श्रीप्रकाश निषाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। वहीं नीलेश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा घायल अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here