लखनऊ- बिजनेस डेस्क। द्वारिकेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन को यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि उसने चीनी सीजन 2021-22 के लिए गन्ना मूल्य बकाया और गन्ना सोसायटी कमीशन बकाया को पूरी मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी उत्तर प्रदेश में कंपनी की तीनों चीनी इकाइयों के संबंध में है। सोसायटी कमीशन सहित भुगतान की गई कुल राशि लगभग 1,330 करोड़ रुपए है।द्वारिकेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय एस बांका ने कहा, ‘‘द्वारिकेश इंडस्ट्रीज में किसानों को बकाया राशि का समय पर भुगतान करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
इस प्रतिबद्धता के अनुरूप ही निर्धारित भुगतान अवधि से पहले गन्ना किसानों को भुगतान किया गया था।’’समय पर भुगतान से किसान नकदी प्रवाह को मजबूत करने, आगामी सीजन के लिए गन्ना रोपण को प्रोत्साहित करने और किसानों और मिल मालिकों के बीच एक दूसरे पर निर्भरता के और गहरा होने की उम्मीद है, जिससे देश के ग्रामीण ताने-बाने को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें…
- उपचुनाव: आजमगढ़ से डिपंल यादव के सामने रमाकांत यादव लड़ सकते है चुनाव
- कानपुर में सिपाही की गला रेतकर की गई हत्या, एक माह पहले हुई थी शादी
- सीएम योगी ने अयोध्या में रखी गर्भगृह की पहली ईंट, बोले-राम मंदिर होगा देश का राष्ट्र मंदिर