वाराणसी: गंगा में नाव पलटने से छह लोग डूबे दो को बचाया और दो का शव मिला, दो की तलाश जारी

468
Varanasi: Six people rescued two drowned after boat capsized in Ganga and bodies of two found, search for two continues
अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई।

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नौकायन को पहुंचे कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए। प्रभु घाट पर नौकायन के दौरान नाव पलटने से छह लोग डूब गए। जिनमें से दो का शव बरामद हो चुका है। मौके पर मौजूद मल्लाहों ने दो लोगों को बचा लिया। दो की तलाश अभी जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।

बीचोंबीच हुआ हादसा

हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार र टुंडला से वाराणसी भ्रमण पर आए छह लोग नौकायन कर रहे थे। अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई।

इस दौरान दो लोगों को अन्य नाविकों ने बचा लिया, जबकि चार लापता हो गए। गोताखोरों ने दो लोगों का शव बाहर निकाला है। तीन की तलाश जारी है। बचाए गए केशव पुत्र बालकिशन निवासी टूंडला फिरोजाबाद और संजय कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here