नेपाल घूमने गए अलीगढ़ के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

307
Five people, including four people from Aligarh who went to visit Nepal, died in the house
घटना की जानकारी लगते ही व्यापारी के पुत्र नेपाल के लिए रवाना हो गए।

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ व कासगंज से कुछ लोग नेपाल घूमने गए थे, यह लोग हादसे का शिकार हो गए, इससे पांच लोगों की मौत हो गई। यह भयानक हादसा नेपाल के धांधिग जिले के पृथ्वी हाईवे पर ठाकरे ग्राम नगर पालिका-7 के जुंगेखोला के नजदीक हुआ। यह दुर्घटना बस को ओवर टेक करने के दौरान हुई। इसमें कार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों को लेकर स्थानीय पुलिस काठमाडू के एक निजी अस्पताल से व्यापारी में भर्ती कराके उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पूरे परिवार के घायल होने की जानकारी लगने से उनके घर पर कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद तत्काल व्यापारी के दोनों बेटे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वह काठमाडू जाएंगे। घटना के संबंध में काठमांडू में भारतीय दूतावास से पत्र जारी किया गया है।

ऐसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल के धांधिग जिले के पृथ्वी हाईवे पर ठाकरे ग्राम नगर पालिका-7 के जुंगेखोला में रविवार की सुबह बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोग भारत के उत्तर प्रदेश के निवासी थे। जबकि कार चालक नेपाल का रहने वाला था। भारत से गए दंपती 22 अप्रैल को नेपाल आने के बाद रविवार को पोखरा से काठमांडू लौट रहे थे।

इस दौरान बस व कार की टक्कर में यह हादसा हो गया। जिला पुलिस कार्यालय धाधिंग के पुलिस उपाधीक्षक जागेश्वर भंडारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नेपाल के तनहुं जिला के खैरेनी निवासी कार चालक दिल बहादुर बसनेत, भारत के उत्तर प्रदेश के कासगंज के अमापुर कस्‍बा निवासी विमल अग्रवाल, उनकी पत्‍नी संध्या अग्रवाल, अलीगढ़ जिले के जयगंज कस्बा निवासी किराना व्यापारी राकेश अग्रवाल व उनकी पत्नी साधना अग्रवाल के रूप में हुई है। ड्राइवर दिल बहादुर और विमल चंद्र की स्थानीय अस्पताल में,जबकि अन्य की ट्रामा सेंटर में मृत्यु हुई।

इसे भी पढ़ें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here