लखीमपुरखीरी। इस समय कलयुग अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। रिश्तों का अब कोई मोल नहीं बचा है, हर अनमोल रिश्ते खाक मिलते जा रहे है। दोस्त—दोस्त की हत्या कर रहा है, सहेली सहेली की जान ले रही है। बेटा मां —बाप को जलील कर रहा है, यहां तक कि उन्हें जान से भी मार दे रहा है। रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर यूपी के लखीमपुरखीरी से सामने आई यहां नशे के लिए एक बेटे ने रुपये नहीं देने पर अपने पिता की पीट—पीटकर हत्या कर दी। पिता को मौत की नींद सुलाकर आरोपित बेटा मौके से फरार हो गया।
वृद्ध की हत्या की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पीएम के लिए भेज दिया। वहीं बेटे द्वारा पति की हत्या किए जाने से मां समेत पूरे परिवार का कलेजा छलनी हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, अभी तक मामला दर्ज नहीं हो सका है।
शराब के लिए मांग रहा था पैसे
मामला खीरी थाना क्षेत्र के चिमनी गांव का है। यहां पर जगदीश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा दर्शन शराब पीने का आदी है। जगदीश की पत्नी रामश्री ने बताया कि बेटा दर्शन आए दिन शराब के नशे में अपने पिता से झगड़ा करता था। रामश्री ने बताया कि उनके पति ने एक महीने तीन बीघा जमीन बेची थी। उसकी करीब 12 लाख रुपये कीमत मिली थी। तभी से बेटे दर्शन और पति के बीच विवाद बढ़ गया था।बेटा रोज अपने हिस्से के रुपये मांगता था, इन रुपयों की वजह से आज मैं विधवा हो गई। अब मेर परिवार किसके सहारे जिंदा रहेगा,बेटे के हाथों मारे जाने से पति दुनिया से सिधार गए और बेटा जेल चला गया अब घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा। वहीं इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इसे भी पढ़ें…
- पूर्व सीएम मायावती की अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- सरकार के तय मानक पूरे न करने पर सात मदरसों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
- गाजियाबाद: प्लाट में लोगों की गोलियों से भूनकर हुई हत्या, मौके से मिले आठ कारतूस, हत्यारोपी फरार