वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जिसे पढ़कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। यहां एक महिला की उसी सहेली ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्या की आरोपित सहेली वहीं फावड़े लेकर बैठी रही। यह खौफनाक वारदात वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका (तख्खू बावली ) गांव में हुई। यहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन पटेल की की हत्या उसकी सहेली राखी ने कर दी।
जानकारी होने पर जब लोग मौके पर पहुंचे तो शव के पास में हत्या में प्रयुक्त फावड़ा पड़ा था। महिला की हत्या की जानकारी होते ही गांव एवं आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कपसेठी पुलिस शव और हत्या में प्रयुक्त फावड़ा के साथ हत्यारोपी सहेली को हिरासत में ले लिया। मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज पांडे, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव जगदीश कालीरमन मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।
मेडिकल की छात्रा है हत्यारोपी
जानकारी होने पर फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मटुका (तख्खू बावली )गांव निवासी संजय पटेल मिर्जापुर में भूमि परीक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी कंचन पटेल (30) अपने मकान के ही एक कमरे में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। उसके घर से कुछ दूरी पर राखी वर्मा पुत्री बजरंगी का मकान है। राखी मेडिकल की छात्रा है। गत वर्ष हुए पंचायत चुनाव में वह प्रधान पद का चुनाव भी लड़ी थी और हार गई थी।
कंचन और राखी के बीच थी काफी नजदीकी
चुनाव के दौरान ही कंचन और राखी के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। दोस्ती इस तरह की बनी कि दोनों एक साथ काफी समय बिताने लगे। गुरुवार सुबह नौ बजे राखी वर्मा ने कंचन को फोन कर अपने घर बुलाया। जिसके बाद कंचन के पति संजय ने बाइक से उसे राखी के घर पहुंचाया।
अभी वो वापस घर भी नहीं पहुंचा था कि राखी की भाभी सीमा ने फोन कर कहा कि आकर अपनी पत्नी को ले जाओ। जिसके बाद संजय वापस राखी के घर पहुंचा। बताया गया कि दोनों दूसरे तल पर स्थित कमरे में है। संजय वहां पहुंचा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। कंचन लहूलुहान हालत में फर्श पर गिरी थी। उसके गले पर फावड़े से वार किया गया था। पास में ही फावड़ा पड़ा था। जबकि बगल की चारपाई पर राखी बैठी थी।
शव देखकर संजय ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी नजारा देख कर सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त फावड़े को कब्जे में ले लिया और हत्यारोपी राखी को हिरासत में ले लिया। मृतका के देवर राजीव कुमार ने कपसेठी पुलिस को तहरीर देकर राखी एवं उसके परिवार के सीमा देवी, मनोज बजरंगी, सावित्री, अमित समेत पांच के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
समलैंगिक संबंध बना हत्या कारण
ग्रामीण एवं हत्यारोपी राखी वर्मा के परिजनों का कहना है कि राखी की शादी कहीं तय हुई थी। आरोप है कि कंचन ने उसके ससुराल वालों से यह कह दिया था कि राखी की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। उससे शादी न करें जिससे वह नाराज हो गई और घटना को अंजाम दे दिया। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कंचन और राखी के बीच बड़े अंतरंग संबंध थे।कंचन के परिजन दबाव डाल रहे थे कि राखी से दूरी बना लो।
जिस कारण ने कंचन ने राखी से दूरी बनाना शुरू कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर राखी ने कंचन को मौत के घाट उथार दिया। इधर, एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज पांडेय का कहना है कि मृतका और हत्याआरोपी के बीच समलैंगिक संबंध स्थापित हो गए थे।दोनों का किसी भी पुरुष में कोई दिलचस्पी नहीं थी। अगर हत्यारोपी की शादी हो जाती तो दोनो मे दूरी बढ़ जाती जबकि दोनों एक दूसरे से दूर हो जाने पर बेचैन हो जाते थे।
इसे भी पढ़ें…