भोपाल से मथुरा घूमने आई युवती से दोस्ती करके किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपित फरार

207
Raped by befriending a girl who came to Mathura from Bhopal, case registered, accused absconding
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मथुरा। यूपी की धर्मनगरी मथुरा में यहां की सभ्यता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया। यहां धर्मनगरी में घूमने आई एमपी की राजधानी की एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

भोपाल की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र ने कहा है कि बीते वर्ष अक्टूबर 2021 में वह परिवार के साथ मथुरा गोवर्धन गिरिराज की परिक्रमा लगाने के लिए आई थी, वहां घूमने के वक्त उसका परिचय मनोज पंडा और उसके साथ ही सुमित दांगी से हो गया था। मुलाकात के दौरान मनोज और सुमित ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया, इसके बाद उसकी मनोज से फोन पर बातें होने लगी। जनवरी 2022 में उसके पास सुमित का फोन आया और कहा कि मनोज पंडा आपसे मिलना चाहता है और वह भोपाल रेलवे स्टेशन पर है, जिसके कुछ देर बाद सुमित बाइक लेकर उसके मोहल्ले में पहुंच गया और युवती को फोन पर बुलाकर उसे भोपाल रेलवे स्टेशन ले गया।

दिल्ली लेकर गए आरोपी

युवती के अनुसार रेलवे स्टेशन से दोनों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गए, मनोज उसे फरीदाबाद में चचेरे भाई के घर ले गया। यहां 10 दिन तक रखकरमनोज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही मनोज के चचेरे भाई ने भी उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि मनोज मथुरा में उसे अलग कमरे में डरा धमका कर रखता था।

पीड़िता ने शपथ पत्र में आगे बताया कि पता चला है कि मनोज शादीशुदा है उसके दो बच्चे भी हैं, वर्तमान में पीड़िता ढाई माह कि गर्भवती है। इस मामले में एसपी देहात श्रीचंद के मुताबिक मामले में मध्य प्रदेश पुलिस की पूरी मदद की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तलाश शुरू कर दी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं देस्ती में धोखा खाई युवती पूरी तरह से सदमें में है। वह आरोपियों पर सख्त कार्रवाई चाह रही है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here