पाठक बोले: अब सड़क पर न सपा का झंडा दिखता है न गुंडा, आंबेडकर का सपना हो रहा पूरा

234
Pathak said: Now neither the SP flag is visible on the road nor the goons, Ambedkar's dream is being fulfilled
योगी शासन में छोटा-बड़ा नहीं देखा जाता है बस जिसने कानून तोड़ा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है।

कानपुर। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानपुर में एक सभा के दौरान कहा कि अब प्रदेश में कानून का राज है। सपा की सरकार में गुंडे, मवाली, माफिया एक-एक गाड़ी में दस-दस बंदूकें भरकर चलते थे। प्लॉट दुकानों पर कब्जे होते थे। नारे लगाए जाते थे कि जितना बड़ा झंडा, उतना बड़ा गुंडा। सपा का जितना बड़ा झंडा लगा होता था, उस गाड़ी में उतना बड़ा गुंडा होता था।

आज सड़कों पर न तो सपा का झंडा दिखता है और न ही गुंडा। अब ऐसे लोगों से निपटने के लिए सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दे रखा है। योगी शासन में छोटा-बड़ा नहीं देखा जाता है बस जिसने कानून तोड़ा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है।दरअसल डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे।

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि आंबेडकर के समानता के भारत का सपना मोदी योगी पूरा कर रहे हे। भाजपा सरकार ने आजादी के पहले और बाद में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों को ऊपर उठाने का काम किया है। बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान की संरचना में अहम भूमिका निभाई थी। वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बाबा साहब ने अहम काम किया है। उनके समानता के अवसर के सिद्धांत को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी साकार कर रहे हैं।

हर गरीब के घर में शौचालय

पाठक ने कहा कि मोदी-योगी जोड़ी ने झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिलवाया और लगातार यह काम जारी है। 2024 तक शहर ही नहीं बल्कि गांव-गांव के हर घर में नल का शुद्ध पानी आएगा। बुंदेलखंड में इसका पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। बड़े लोगों के साथ आज गरीबों के घरों में भी एलईडी की लाइट से बच्चा पढ़ता है। हर गरीब के घर में शौचालय बनवाया। सरकार हर महीने में दो बार निःशुल्क राशन देने का काम कर रही है। किसानों के खाते में छह हजार की निधि, गरीबों को पांच लाख का मुफ्त इलाज की सुविधा दिया। पहले गरीब के घर में बीमारी आने पर बहू बेटियों के गहने बेचने पड़ते थे। आज प्रदेश में हर कोई खुश है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here