इंदौर। मध्यप्रदेश आथिक राजधानी इंदौर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवती को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया। पीड़िता के अनुसार लव मैरिज के दो दिन बाद पति ने कहा- दोस्तों ने शादी कराने में बहुत मदद की है, इनको भी खुश कर दे। इसके बाद उसके दो दोस्तों ने युवती से सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
शादी के बाद दिया धोखा
विदिशा के शमशाबाद की युवती (19) ने पुलिस को दिए बयान में कहा, छोटेलाल मीणा (24) शादी करने के नाम पर मुझे 9 अप्रैल को इंदौर लेकर आया। यहां मुझसे शादी की। इसके अगले ही दिन पति और उसके दो दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद पति ने कहा- दोस्तों ने उनकी शादी कराई है, इसलिए एक बार उन्हें भी खुश कर दे। इसके बाद आनंद मीणा (21) और दीपक मीणा (24) ने रेप किया। जब घर जाने की बात की तो धमकाने लगे कि अगर किसी को कुछ बताया तो भाई को मार डालेंगे।
वही इस विषय में इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक युवती और छोटेलाल के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने इंदौर आजाद नगर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। यहां उसके दोस्त आंनद मीणा और दीपक मीणा भी उसके साथ आए। तीनों ने शराब पीने के बाद वारदात की। छोटेलाल और दीपक पिता के साथ किसानी का काम करते हैं। आनंद बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है।
विदिशा में दर्ज कराई गुमशुदगी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवती के परिवार ने विदिशा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके इंदौर में होने की सूचना मिलने पर परिजनों ने यहां आकर पुलिस की मदद से उसे ढूंढा। इस पर युवती ने अपनी आपबीती और तीनों युवकों की करतूत बताई।बाणगंगा पुलिस ने भी एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर उसके भाई के दोस्त को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने रेप और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि गिरनार सिटी में रहने वाली 17 साल की लड़की ने बताया कि नंदबाग कॉलोनी में रहने वाला उसके भाई का दोस्त घर आता था। उसने इस बहाने दोस्ती कर ली। 16 जुलाई 2021 में उसने नंदबाग स्थित अपने घर पर उसे मिलने बुलाया। यहां उसने जबरदस्ती संबंध बनाए। इसी दौरान धोखे से आरोपी ने एक वीडियो भी बनाकर रख लिया। बाद में उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करने लगा। इसके बाद परेशान युवती ने अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी। फिर घर वालों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
इसे भी पढ़ें…
- ऑनर किलिंग:बागपत में 9वीं की छात्रा का चाकू से गला काटा, घर वाले फरार, पड़ताल जारी
- अपर्णा ने अखिलेश यादव को बताया भगवा का महत्व, बोलीं- भगवा हमारे देश और संस्कृति का अहम हिस्सा
- हमीरपुर: नौकरों के नाम चला रहा था गुटखा का कारोबार, सोफे और गद्दों से निकले साढ़े छह करोड़