कानपुर: लॉकर डकैती बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने रचा था लूट का खेल, मिस्त्री ने खोली पोल

504
Kanpur: Locker robbery, bank manager and locker in-charge had created a game of robbery, mistry exposed
पुलिस ने लॉकर तोड़ने वाले मिस्त्री चंद्रप्रकाश से जब पूछताछ की और अभिलेखों की जांच की, तो चोरी की तस्वीर साफ होती चली गई।

कानपुर। पिछले दिनों के कानपुर सेंट्रल बैंक के लॉकर से ढाई करोड़ की चोरी का पुलिस खुलासा कर दिया। इस चोरी मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि तत्कालीन ब्रांच मैनेजर रामप्रसाद ही निकला। पुलिस ने जब पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो वह खुद को बेकसूर बताता रहा, लेकिन पुलिस के सवालों से ज्यादा देर तक वह अपने को बेकसूर साबित नहीं कर सका। पूछताछ में साफ हो गया कि मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने मिस्त्री और उसकी टीम के साथ मिलकर ग्राहकों के लॉकर खाली कर दिए थे। पुलिस ने लॉकर तोड़ने वाले मिस्त्री चंद्रप्रकाश से जब पूछताछ की और अभिलेखों की जांच की, तो चोरी की तस्वीर साफ होती चली गई।

करोड़ों के गहने गायब किए

डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बैंक के रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड चेक किए गए, तो इसमें असमानता मिली। अभिलेखों के अनुसार सिर्फ तीन लॉकरों से सामान मिलने की पुष्टि थी, जबकि कंपनी के अधिकृत मिस्त्री चंद्रप्रकाश ने वारदात के दिन 12 लॉकरों से सामान मिलने की बात बताई। पुष्टि के लिए चंद्रप्रकाश से पूछताछ कर तोड़ने वाले लॉकरों को चिह्नित कराया गया।मिस्त्री ने उन लॉकरों को भी बताया, जिनसे ग्राहकों के करोड़ों के गहने गायब किए थे। मिस्त्री ने इन लॉकरों को लॉकर इंचार्ज की निशानदेही पर खोलने की बात कबूली।

पुलिस खुलासे को और पुख्ता करने के लिए चंद्रप्रकाश के साथी करनराज को भी शुक्रवार को अपने साथ बैंक ले गई।उसने भी पीड़ित ग्राहकों के लॉकरों को खोलने की पुष्टि की। करनराज को इस काम के लिए अलग से 10 हजार रुपये दिए गए थे। इसके बाद जब पुलिस ने बैंक मैनेजर से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। पूरी वारदात में लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय की भी अहम भूमिका रही है।

29 लॉकरों को खोलने की बात सामने आई

पुलिस को मिस्त्री चंद्रप्रकाश ने बताया कि 29 लॉकरों को खोलने के लिए उनके पास छह घंटे का वक्त था। इनमें से 20 अनऑपरेट वाले लॉकर थे, जिन्हें तोड़ने में समय नहीं लगा। शेष 9 लॉकरों को तोड़ने से पहले उन्हें टटोलना पड़ा कि उसमें रकम है कि नहीं। लॉकरों के छेद में पहले तीली डाली, जिनमें गहने भरे होने का एहसास हुआ उन्हें तोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बड़ी सफाई से अभिलेखों में उन्हीं 29 लॉकरों का जिक्र किया था, जो अनऑपरेट थे। जबकि वारदात के दिन 20 अनऑपरेट वाले और 9 ऑपरेट लॉकरों को तोड़ा गया था। वहीं, किराये पर उठे 507 लॉकरों में से ग्राहक अब तक 306 लॉकर चेक कर चुके हैं, जिनमें से अभी तक नौ लॉकरों से ही गहने गायब होने की पुष्टि है।

लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय पुलिस की जांच में शुरुआत से ही शक के घेरे में था। बैंक के अंदर पुलिस की चहलकदमी बढ़ती देख वह दो दिनों का अवकाश लेकर फरार हो गया। पुलिस को उसकी अंतिम लोकेशन प्रयागराज में मिली थी। एक टीम ने प्रयागराज में डेरा जमाया हुआ है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। वहीं, पुलिस चंद्रप्रकाश के भाई रमेश की तलाश में भी जुटी है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here