गोरखपुर में ट्रक की टक्कर से फोरलेन से नीचे गिरी पिकअप, दो लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

235
In Gorakhpur, the pickup fell from the four lane due to the collision of the truck, two people died, five were in critical condition
पुलिस के अनुसार बिहार के मोतिहारी जिले के 17 मजदूर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे।

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके के मंझरिया बिस्टौल के पास फोरलेन पर रविवार सुबह सात बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर फोरलेन से नीचे गांव में गिर गई। पिकअप में सवार मजदूर इधर-उधर गिर गए, घायल मजदूरों में चीख —पुकार मच गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

मजदूरी के लिए जा रहे थे सभी

हादसे में मृत मजदूरों की पहचान मोतिहारी के लतियाही बाजार निवासी 28 वर्षीय अरुण पासवान पुत्र बागड़ व 20 वर्षीय नौनक ठाकुर पुत्र नकुनी शर्मा के रूप में हुई है। वहीं मोतिहारी के भरत पांडेय, त्रिलोचन शर्मा, अमित शाह, सुधीर कुमार व बृजेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बिहार के मोतिहारी जिले के 17 मजदूर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। उन्हें रोजगार के लिए दिल्ली होते हुए शिमला जाना था। उन्हें एक ठेकेदार लेकर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

वहीं हादसे के बाद इंस्पेक्टर रामगढ़ताल सुशील कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक ने पीछे से पिकअप में टक्कर मारी, जिसमें दो की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं। सभी का इलाज चल रहा है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here