मीशो के साथ होली पर घर ले आइए रंग भरी सौगात

687
Bring home a colorful gift on Holi with Meesho
मीशो पर घर बैठे हुए भी होली की तैयारियों में ज़रा भी कमी न आने देने की पूरी सुविधा उपलब्ध है।

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ, होली बसंत ऋतु के आगमन का जश्न भी है। रंग या गुलाल के रूप में एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने के इस त्यौहार की रौनक मिठाइयों और नए कपड़ों से बढ़ाई जाती है।मीशो अपने ग्राहकों को दे रहा है होली के लिए ज़रूरी चीज़ों के ढ़ेर सारे, एक से बढ़िया एक विकल्प! चाहे वो कपड़ें हो या स्किन केयर, आर्गेनिक गुलाल हो या घर की सजावट का सामान, मीशो पर घर बैठे हुए भी होली की तैयारियों में ज़रा भी कमी न आने देने की पूरी सुविधा उपलब्ध है।

आइए देखते हैं ऐसी कुछ अनोखी आइडियाज जिनके साथ आप होली को यादगार बना सकते हैं। चलिए मीशो के संग होली की खरीदारी के लिए तैयार हो जाइए।गुजिया मेकर, इसके साथ घरवालों और मेहमानों को घर पर बनी मिठाइयों का स्वाद चखाना अब होगा बहुत ही आसान। होली में बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचने से या उन्हें सूखा पड़ने से रोकने के लिए खास एहतियात बरतना ज़रूरी है।

हर्बल रंगों का करें प्रयोग

हर्बल सामग्री और प्राकृतिक पिगमेंट्स से बना यह आर्गेनिक गुलाल आजमा कर देखिए। इससे त्वचा का ज़रा भी नुकसान नहीं होता, साथ ही इसकी लुभावनी खुशबू आपके तनमन को तरोताज़ा कर देती है। होली खेलने से पहले अपने बालों का रखें खास ख्याल ताकि रंगों से आपके बाल ख़राब न हो इसलिए हेयर ऑइल से मालिश कर लें। मीशो पर आपको मिलेंगे हेयर ऑइल के कई सारे विकल्प, ओनियन, आलमंड, आस्टर, जोजोबा, ऑलिव और कोकोनट, सभी प्रकार के बालों के उपयुक्त हेयर ऑइल यहां ख़रीदे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here