2 मार्च 2022,चण्डीगढ़। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा 3 मार्च के लिए चण्डीगढ़ विधान सभा कूच के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क रेवाड़ी से दो बसों से रवाना होने से पहले ही आंगनवाड़ी कर्मियों को रोक लिया गया। बसों को आने नहीं दिया। कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने इसे घोर अलोकतांत्रिक करार देते हुए मौलिक अधिकारों का हनन बताया। सैकड़ों आंगनवाड़ी कर्मियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की जिला प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में रेवाड़ी में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की बोखलाहट का प्रतीक है। सरकार के पास आंगनवाड़ी कर्मियों के सवाल का जवाब नहीं है। सत्ता के नशे में चूर दमन के रास्ते आंदोलन को दबाने जाने की आंगनवाड़ी यूनियनें सख्त निंदा करती हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कामरेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि कल 3 मार्च को रेवाड़ी में आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया जाएगा।