छठें और सातवें चरण में मतदाताओं को रिझाने, पूर्वांचल को मथने नेताओं की फौज तैयार

382
UP's war: Will PM Modi change the electoral equation on 54 seats with the help of Kashi model?
बीजेपी ने पूरा चुनाव काशी—अयोध्या और म​थुरा के विकास के साथ ही परिवारवादियों के ​खिलाफ मोर्चा खोलकर लड़ रही है।

लखनऊ।यूपी विधानसभा चुनाव में पांच चरण का मतदान होने त् के बाद अब छठें और सातवें चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को रिझाने के लिए नेताओं की फौज पूर्वांचल को मथने के लिए तैयार है। क्योंकि पूर्वांचल में दो चरणों में कुल 111 सीटों पर मतदान होने है, इसलिए राजनीतिक दल पूरी तरह से पूर्वांचल में मतदाताओं को लुभाने में जुट गए है।

इन सीटों को जीतने वाले के लिए सत्ता की राह आसान हो जाती है। सोमवार को यानि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महराजगंज और बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे तो अलग-अलग क्षेत्रों को मथने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता मैदान में होंगे। इसी तरह बसपा मुखिया मायावती आजमगढ़ में जनसभा करेंगी तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो बलिया, फेफना, कुशीनगर और देवरिया में होगा।

भाजपा-सपा में सीधी टक्कर

इस बार पूर्वांचल में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। जातीय समीकरणों के लिहाज से जटिल समझे जाने वाले पूर्वांचल में रोचक मुकाबला इस बार लाजमी है। 2017 में भाजपा ने यहां प्रतिद्वंद्वियों को करारी पटखनी दी थी। उसी परिणाम को दोहराने के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं की फौज एक-एक सीट पर उतार दी है।

आज इनकी सभाएं यहां पर

राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार यूपी को मथने में जुटे रहे। अब सभी के कार्यक्रम इन 111 सीटों पर लगे हैं। शाह कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में होंगे। नड्डा जौनपुर, मीरजापुर और चंदौली में जनसभाएं करेंगे। योगी की जनसभाएं गोरखपुर और देवरिया में होंगी।

वहीं अस्तीत्व की लड़ाई लड़ रही बहुजन समाज पार्टी को इस बार किसी तरह ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर अपने को मजबूत करने में जुटी हुई है। बसपा प्रमुख मायावती को भी पूर्वांचल में कुछ बढ़त की उम्मीद है। वह सोमवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पुराने गठबंधन सहयोगी सपा के मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में जनसभा करेंगी। कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा भी माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वह अकेले प्रदेश को मथने में जुटी हुई हैं। वह बलिया, फेफना, कुशीनगर और देवरिया में पार्टी प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगी। वहीं ओवैसी भी पूर्वांचल की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर जोर लगाकर मामला रोचक बनाने में जुटे हुए है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here