पीयूष जैन के सुपाड़ी तस्कर से जुड़े तार, नक्सलबाड़ी में कारोबारी के 25 ठिकानों पर कार्रवाई

378
Wires related to Piyush Jain's betel nut smuggler, action on 25 locations of businessman in Naxalbari
आयकर विभाग पश्चिम बंगाल की टीम ने सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में कारोबारी के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।

कानपुर। कन्नौज के रहने वाले कंपाउंड और इत्र कारोबारी इस समय जेल में बंद है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में उनके तार पश्चिम बंगाल के सुपाड़ी तस्कर से जुड़ रहे हैं। डीजीजीआई से मिले इनपुट के बाद आयकर विभाग पश्चिम बंगाल की टीम ने सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में कारोबारी के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले के नक्सलबाड़ी में सुपाड़ी तस्करी के धंधे का किंग माना जाने वाले कारोबारी के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की है। सूत्रों ने बताया कि डीजीजीआई की टीम ने 22 दिसंबर को कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन, शिखर पान मसाला के मालिक और गणपति कैरियर के मालिक प्रवीण जैन के यहां एक साथ छापा मारा था।

अरबों रुपये की संपति मिल चुकी

मालूम हो कि पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अरबों रुपये नकद मिले थे। 23 किलो सोना और करोड़ों रुपये का चंदन का तेल मिला था। इसके साथ ही कई दस्तावेज मिले थे। जिसमें पीयूष जैन ने सुपाड़ी खरीद के दस्तावेज भी थे। लेकिन यह बहुत बड़े स्तर की खरीद नहीं थी।

लेकिन यह खरीद सुपाड़ी के बड़े तस्कर के जरिये की गई थी। इसके बाद यह जानकारी पश्चिम बंगाल की आयकर टीम को साझा की गई। पिछले एक महीने से आयकर की टीम सुपाड़ी कारोबारी के ठिकानों पर नजर रखे हुए थी। सूत्रों ने बताया कि टीम को शक इसलिए हुआ कि पीयूष कंपाउंड और इत्र का कारोबार करता है। सुपाड़ी का कारोबार नहीं करता है। इससे कर चोरी की आशंका बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here