यूपी मिशन-2022: भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखा खत, उठाई ये मांग

504
भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मतदाताओं को मतदान केंद्र में स्विच ऑफ मोड में मोबाइल साथ रखने की अनुमति देने की मांग की है।

लखनऊ। भाजपा ने मतदाता केन्द्र में मोबाइल ले जाने की बात करते हुए मोबाइल के साथ मतदाता को मत डालने की अनुमति देने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मतदाताओं को मतदान केंद्र में स्विच ऑफ मोड में मोबाइल साथ रखने की अनुमति देने की मांग की है।

बताया गया कि पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला को पत्र लिखकर प्रत्येक बूथ के बाहर हेल्प डेस्क या बीएलओ के पास फोन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

उठाई ये मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रभारी अखिलेश अवस्थी के अनुसार भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से इस संबंध में मुलाकात की है। उनके मुताबिक बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी मोबाइल के साथ मतदाता को मत डालने की अनुमति नहीं देते हैं।

बताया गया कि मतदाता से फोन वापस रख कर आने को कहा जाता है। ऐसे में मतदाता वोट डालने दोबारा मतदान स्थल पर नहीं आता है। प्रदेश में पहले चार चरणों में हुए मतदान में ऐसी शिकायत मिली है। उनके मुताबिक एक ओर आयोग ने मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं, वहीं दूसरी ओर मोबाइल को प्रतिबंधित गया है। यह गलत है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here