बांदा। यूपी के बांदा जिले में शनिवार दोपहर को एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों का दिल दहल उठा। दरअसल नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों की उम्र लगभग 28 से 32 वर्ष बताई जा रही है। सभी चित्रकूट से घाटमपुर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं पुलिस अभी भी मृतकों की शिनाख्ती में जुटी है ताकि उन्हें इस हादसे की खबर जल्द से जल्द दी जा सके।हादसे के बाद कार पूरी तहर से क्षतिग्रस्त हो गई, घायलों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें..