लखनऊ। यूपी का चुनावी रण अपने सात चरणों में से चार चरणों के चुनाव को पार कर चुका है। इस बीच बचे हुए चरणों को लेकर चुनावी सरगर्मियां उफान पर हैं। इसी दरम्यान एडीआर ने अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार छठें चरण में दागी उम्मीदवारों का बोलबाला बताया गया है। साथ ही कहा गया कि इस चरण में सबसे कम करोड़पति उम्मीदवार है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर)ने छठें चरण के उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण जारी कर दिया है। इस चरण में जहां बाकी चरणों के मुकाबले करोड़पति की संख्या कम है वहीं दागी छवि के उम्मीदवारों की संख्या भी एक चौथाई है।
आठ उम्मीदवार ऐसे जिनपर हत्या का केस भी है दर्ज
एडीआर के संयोजक संजय सिंह के मुताबिक छठें चरण में 676 उम्मीदवार मैदान में हैं इसमें से 670 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया गया है। इसमें 182 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों का जिक्र किया है। इसमें सबसे अधिक समाजवादी पार्टी के 48 में से 40, भाजपा के 52 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 22, बसपा के 57 में से 22 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बताया गया कि जो दागी उम्मीदवार मैदान में हैं टाप तीन में गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार सुधीर सिंह, कुशीनगर के खड्डा विधानसभा सीट से सुभासपा उम्मीदवार अशोक चौहान और गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार 8 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर महिला अत्याचार का मामला दर्ज है। इसमें दो पर 376 का मामला दर्ज है। बताया गया कि आठ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने बताया है कि उनपर हत्या का मामला भी दर्ज है।
बाकी चरणों के मुकाबले सबसे कम करोड़पति उम्मीदवार
एडीआर की जारी रिपोर्ट के अनुसार 670 उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है। बताया गया कि समाजवादी पार्टी के 48 में से 45, बीजेपी के 52 में से 42, बसपा के 57 में से 44, कांग्रेस के 56 में से 26 उम्मीदवार करोड़पति हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसमें शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले नंबर पर गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे विनय शंकर है।
इनकी संपत्ति 67 करोड़ से अधिक है। वहीं दूसरे स्थान पर अम्बेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा सीट से समजवादी पार्टी के राकेश पांडेय है। इसकी संपत्ति 63 करोड़ है। इसी क्रम में तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार उमा शंकर सिंह है। बताया गया कि इन्होंने अपनी संपत्ति 54 करोड़ बताई है। रिपोर्ट के अनुसार बाकी के पांच चरणों में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 40 प्रतिशत से ज्यादा ही रही है।
ये है उम्मीदवारों का ब्यौरा
बताया गया कि छठें चरण में आधे से ज्यादा उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे बेहतर है। 382 उम्मीदवारों ने बताया है कि वह स्नातक या उससे अधिक शिक्षा हासिल कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार 6 प्रत्याशी डिप्लोमा धारी हैं। बताया गया कि 234 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षिक स्थिति 5वीं से 12वीं के बीच है। रिपोर्ट के मुताबिक 44 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर बताया है।
बताया गया कि छठें चरण में एक तिहाई प्रत्याशी युवा है। वहीं 226 उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से 40 साल के बीच की है। बताया गया कि 346 उम्मीदवारों की उम्र 41 से 60 साल और 98 उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 साल के बीच है। वहीं इस चरण में महिला प्रत्याशियों का आंकड़ा 65 बताया गया है।
इसे भी पढ़ें..