बाराबंकी। आज यूपी में चौथे चरण का मतदान यूपी में जारी है। इसके बीच पांचवे चरण के लिए पीएम मोदी ने राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में चुनावी सभा करके विपक्ष को चित्त करने के लिए कई आरोप लगाए। आज की रैली में भी पीएम के निशान पर समाजवादी पार्टी रही है। प्रधानमंत्री ने किसान, गरीब, दलित से लेकर आतंकवाद, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार तक का मुद्दा उठाया। मुस्लिम महिलाओं के हक की बात भी कही।
सरकार किसानों के लिए कर रही काम
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार छोटे किसानों की जरूरतों और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है। हमारे ये किसान साथी फल और सब्जी उगाते हैं। पशुपालन का काम करते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि से ऐसे करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है।
हम सत्ता में आए उसके पहले क्या कभी आपके कानों पर किसी राजनीतिक दल या नेता के मुंह से छोटे किसान जैसा शब्द भी सुना था क्या? इस देश में 80-90% छोटे किसान हैं, लेकिन देश के राजनेताओं और सरकारों को छोटे किसानों की पहवाह नहीं थी। जिसके पास एक हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं है। छोटा सा जमीन का टुकड़ा है। वह भी परिवार बढ़ता है तो बंट जाता है। लेकिन उन छोटे किसानों की चिंता इस देश में एक भी सरकार ने नहीं की थी। पहली बार मैं छोटे किसानों के लिए लड़ रहा हूं।’
800 करोड़ बाराबंकी के किसानों को मिला
पीएम ने अपनी बता रखते हुए कहा कि, ‘बाराबंकी के ऐसे ही पांच लाख छोटे किसानों को योजनाओं से लाभ दिया है। 800 करोड़ रुपया बाराबंकी के किसानों के खाते में गया है। अगर मैं बाराबंकी के लिए 800 करोड़ नहीं, बल्कि दो सौ करोड़ की भी योजना बनाता तो अखबार और टीवी वाले हेडिंग बना देते। गन्ना किसानों की समस्या का स्थायी समाधान कर रहे हैं। इथेनॉल तैयार कर रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार 13 हजार करोड़ रुपये के लागत से हमने पशुओं के टीकाकरण का अभियान चला रखा है। पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं। गोबर धन योजना शुरू की है। पशुओं के गोबर से बायोगैस बनाने के लिए प्लांट बना रहे हैं। इससे किसानों की कमाई होगी और उन्हें जैविक खाद भी मिलेगी।’
गरीबों को दिया पक्का मकान
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इन घोर परिवारवादियों ने यूपी के लोगों को कभी खुलकर अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर ही नहीं दिया। ये लोग सोचते हैं जब सामान्य नागरिक, हमारा गरीब मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता रहेगा तो फिर वो अपनी उर्जा आगे बढ़ने में कैसे लगाएगा?’यह लोग जानते थे कि अगर गरीब के पास उसका अपना पक्का घर हो गया, घर में शौचालय बन गया, गरीब के घर बिजली और गरीब के घर तक सड़क पहुंच गई तो फिर इनके घर के चक्कर कौन काटेगा? उनके पास कौन जाएगा इसलिए ये घोर परिवारवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे। उनके ही चक्कर लगाता रहे।’
महिलाओं को दिया सम्मान
पीएम ने कहा कि हमने अपनी हर योजनाओं में महिलाओं को सम्मान दिया है। पीएम आवास योजना का लाभ पाने वाली ज्यादातर महिलाएं हैं। किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दी है। सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़ी और मुस्लिम समाज की माताओं और बहनों को हुआ है। मोदी ने आगे कहा, यूपी के लोग जानते हैं कि पहले जब यहां घोर परिवारवादियों की सरकार थी तब सड़क पर निकलने में बेटियां डरती थीं। मनचले उनके साथ छेड़खानी करते थे। आज मनचलते जानते हैं कि अगर सीमा लांघी तो कड़ी कार्रवाई होगी। मोदी ने कहा कि आज हम बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं।
तीन तलाक से मुक्ति दिलाई
मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी समस्या से मुक्त कराया। मैं जरा घोर परिवारवादियों से पूछता हूं कि आपको मेरी मुस्लिम बेटियों का दर्द क्यों नहीं दिखा? छोटे-छोटे बच्चे लेकर मुस्लिम महिलाओं को अपने पिता के घर लौटना पड़ता था। क्या ये आपको नहीं दिखा ? वोटबैंक की वजह से इन्होंने मुस्लिम महिलाओं की समस्याओं को नजर अंदाज कर दिया।हमारी सरकार ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है। ये तीन तलाक का कानून केवल मुस्लिम बहनों को सुरक्षा नहीं देता है। उनके माता-पिता और भाईयों को भी सुरक्षा देता है।’