कुशीनगर में शादी की रस्म के दौरान कुएं का स्लैब गिरने से हुई मौतें दुखद : माले

533

लखनऊ। भाकपा (माले) ने कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव में बुधवार की रात शादी की रस्म के दौरान कुएं का स्लैब गिरने से 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। पार्टी ने रूह कंपा देने वाली घटना में शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
सीबी सिंह का निधन क्रांतिकारी आन्दोलन की बहुत बड़ी क्षति है: केके शुक्ला

जारी प्रेस विज्ञप्ति में अरुण कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आज के जमाने में भी गंभीर समस्या है। यदि कुएं में गिरी महिलाओं को एम्बुलेंस की सुविधा मिलने और निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाने में देरी न हुई होती, तो कइयों की जानें बचाई जा सकती थीं। पार्टी ने घटना की जांच, मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रु मुआवजा और घायलों को मुफ्त उपचार व सहायता देने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here