अयोध्या। यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरण के मतदान के बाद अब शेष चरणों के उम्मीदवार लगातार प्रचार करके मतदाताओं को रूझाने में जुटे है। इसी क्रम में अयोध्या के बीकापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश यादव ने रोड शो करके जनसमर्थन मांगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जोरदार नारेबाजी की। अखिलेश यादव ने इस दौरान खोमचे तथा अन्य दुकानदारों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। भारी लाव लश्कर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के साथ जिला तथा स्थानीय कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस पूरे प्रदेश में लहराएगी परचम
कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव ने दावा किया कि जनता के उत्साह से प्रतीत होता है कि आने वाला समय कांग्रेस के लिए शुभ होली का माहौल लेकर आ रहा है। निश्चित रूप से बीकापुर सहित प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराया जाना सुनिश्चित दिखाई पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजी के साथ कांग्रेस के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान के बाद वह दावे से कह सकते हैं कि बीकापुर विधानसभा के मतदाता कांग्रेस विधायक बनाने का मन बना चुके हैं। रोड शो मी भारी तादाद में महिलाएं भी मौजूद थी। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेसी नेता मोहम्मद सलीम राज कुमार सिंह अमित राहुल रेनू समेत भारी तादाद में समर्थक मौजूद थे।
इसे भी पढें..
- गुजरात: सिरफिरे आशिक ने मां-भाई के सामने लड़की की गला रेतकर की हत्या, हत्यारे को फांसी की मांग
- सर्वे में खुलासा: दरों में बढ़ोत्तरी पर वायदे के मुताबिक नहीं मिल रही स्पीड, 66 फीसदी इंटरनेट ग्राहक परेशान!
- महाघोटाला! गुजरात की कंपनियों ने बैंकों को लगाया हजारों करोड़ का चूना, SBI की शिकायत पर FIR दर्ज