विपिन अग्निहोत्री ने पेंटिंग्स के माध्यम से दिया प्यार का संदेश

597
Vipin Agnihotri gave a message of love through paintings
पेंटिंग्स देखकर बाहर निकलने वाले युवाओं के जुबा ​पेंटिंग्स की तारिफ करते हुए नहीं थक रही है।

लखनऊ । वैलेंटाइन डे के अवसर पर लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने प्यार की संवेदनाओं को दर्शाती अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी अपने लखनऊ स्थित स्टूडियो में की। करीब 25 से ज्यादा अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से विपिन अग्निहोत्री ने यह संदेश दिया की प्यार से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं और इसके विभिन्न स्वरूपों को महसूस करना बहुत ही अच्छा अनुभव है। आज सुबह से बड़ी संख्या में युवा इन पेटिंग्स को देखने पहुंच रहे है। पेंटिंग्स देखकर बाहर निकलने वाले युवाओं के जुबा ​पेंटिंग्स की तारिफ करते हुए नहीं थक रही है।

विपिन अग्निहोत्री की अब तक

मालूम हो कि विपिन अग्निहोत्री की अब तक 13 किताबें प्रकाशित हो चुकी है तथा एम एक्स प्लेयर पर उनकी दो बॉलीवुड फिल्में और 50 से भी ज्यादा म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं। राजनधानी के कलाकारों में विपिन अग्निहोत्री की अच्छी खासी धमक है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here